Home Uttarakhand तीर्थनगरी ऋषिकेश में गर्मी के तापमान के साथ बढ़ा राफ्टिंग का रोमांच

तीर्थनगरी ऋषिकेश में गर्मी के तापमान के साथ बढ़ा राफ्टिंग का रोमांच

0
तीर्थनगरी ऋषिकेश में गर्मी के तापमान के साथ बढ़ा राफ्टिंग का रोमांच

सुबह से लेकर शाम तक रंग-बिरंगी राफ्टों से सज रही गंगा नदी 

रोजाना करीब तीन हजार पर्यटक उठा रहे राफ्टिंग का लुत्फ 

ऋषिकेश। गर्मी में तापमान बढ़ते ही राफ्टिंग के शौकीनों की भीड़ ऋषिकेश में उमड़नी शुरू हो गई है। कौड़ियाला से लेकर मुनिकीरेती तक गंगा में सुबह से शाम तक रंग-बिरंगी राफ्टें तैरती रहीं। रोजाना करीब तीन हजार पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। कौड़ियाला-मुनिकीरेती राफ्टिंग जोन में लगभग 35 किलोमीटर गंगा में राफ्टिंग ट्रैक है। जिसमें कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, शिवपुरी, क्लब हाउस और ब्रह्मपुरी राफ्टिंग प्वाइंट शामिल हैं। गंगा की लहरों पर रोमांच का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक मनमाफिक स्थानों से राफ्टिंग कर रहे हैं। ट्रैक पर पड़ने वाले 12 रैपिड पर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है।

राफ्टिंग कारोबारी वैभव थपलियाल के मुताबिक कौड़ियाला से नीम बीच तक डेनियल डीप, द ग्रेट वॉल डीजेड, नीम बीच फिनपी, डीबीएम वन, टू और थ्री, डबल ट्रिपल, कोर्स फायर, गुड मॉर्निंग, रिटर्न टू सेंडर, रोलर कोस्टर, गोल्फ कोर्स और केस फ्लो समेत कई रैपिड हैं। बटर फ्लाई, ब्लैक मनी, बॉडी सर्फिंग के साथ टी ऑफ क्लिप जंप भी हैं। बताया कि पर्यटकों की आमद से इस सीजन में अच्छे कारोबार की संभावना है। सहासिक पर्यटन अधिकारी कुशाल सिंह नेगी ने बताया कि रविवार को 2950 पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here